चेन्नई हवाई अड्डा बंद होने के कारण रद्द हुईं इंडिगो की 550 उड़ानें, सेवाएं बहाल हुईं
चक्रवात 'मिचौंग' के कारण भारी बारिश के कारण सोमवार रात से मंगलवार सुबह 9ः00 बजे तक चेन्नई हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था। इस कारण इंडिगो को करीब 550 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई अड्डा बंद होने से चेन्नई को जोड़ने वालीं करीब 1,000 उड़ानें रद्द हुईं। इस बीच विस्तारा और एयर इंडिया ने भी 10 से 16 उड़ानें रद्द कीं। अब हवाई अड्डा खुल गया है।
पानी निकालने के बाद फिर शुरू की गईं सेवाएं
सोमवार को चेन्नई हवाई अड्डे में हवाई पट्टी पर बाढ़ का पानी घुसने से सभी विमानों को रोक दिया गया था। मंगलवार सुबह बारिश रुकने के बाद पानी को निकालकर सेवाएं शुरू की गईं। इंडिगो ने दोपहर को चेन्नई से अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर दीं। हालांकि, आज भी 60 उड़ानें रद्द हुईं। विस्तारा एयरलाइंस ने भी चेन्नई से परिचालन शुरू कर दिया। उड़ानें रद्द होने पर एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों को पुनर्निधारण पर छूट की पेशकश की है।
बारिश से चेन्नई में हुई 8 की मौत
चक्रवात 'मिचौंग' मंगलवार को चेन्नई से लगभग 90 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया, जिससे शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। चेन्नई में बारिश से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकतर सब-वे जलभराव की वजह से बंद हैं। तूफान अब आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया है। फिलहाल विशाखापत्तनम हवाई अड्डा कुछ समय के लिए बंद है।