पहली बार आतंकवाद से प्रभावित श्रीनगर सेक्टर में CRPF की जिम्मेदारी संभालेगी एक महिला IPS अधिकारी
क्या है खबर?
सोमवार को देश में महिला सशक्तिकरण की एक और मिसाल देखने को मिली और पहली बार किसी महिला IPS अधिकारी को आतंकवाद से प्रभावित श्रीनगर सेक्टर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कमान सौंपी गई।
तेलंगाना कैडर की IPS अधिकारी चारू सिन्हा महानिरीक्षक (IG) के तौर पर इलाके में CRPF की जिम्मेदारी संभालेंगी। चारू इससे पहले नक्सली प्रभावित इलाकों में भी अपने सेवाएं दे चुकी हैं और महिला सशक्तिकरण की एक शानदार मिसाल हैं।
परिचय
कौन हैं चारू सिन्हा?
चारू सिन्हा 1996 बैच के तेलंगाना कैडर की IPS अधिकारी हैं और इससे पहले की भूमिकाओं में अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं।
2018 में वह IG के तौर पर बिहार सेक्टर में भी CRPF की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं और यहां उन्होंने नक्सलों से लोहा लिया था। उनके नेतृत्व में CRPF ने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए थे।
इसके बाद उनका तबादला जम्मू कर दिया गया और IG के तौर पर उनका लंबा कार्यकाल काफी सफल रहा।
ताजा तैनाती
2005 में ही बनाया गया था श्रीनगर सेक्टर
अब सोमवार को एक ताजा आदेश के जरिए चारू सिन्हा का तबादला श्रीनगर सेक्टर के IG पद पर कर दिया गया है। इस सेक्टर की शुरूआत 2005 में हुई थी और अभी तक किसी भी महिला अधिकारी ने बतौर IG यहां CRPF की जिम्मेदारी नहीं संभाली है।
इस सेक्टर में CRPF का काम भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देना है। अब इन सभी अभियानों का नेतृत्व चारू सिन्हा करेंगी।
बयान
श्रीनगर सेक्टर में आते हैं जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों और लद्दाख
CRPF ने अपने बयान में कहा कि श्रीनगर सेक्टर श्रीनगर के ब्रेन निशात में स्थित है और जम्मू-कश्मीर के तीन जिले- बडगाम, गांदेरबल और श्रीनगर इसके अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भी इस सेक्टर के अंतर्गत आता है।
बयान के अनुसार, इस सेक्टर में 2 रेंज, 22 कार्यकारी यूनिट और 3 महिला कंपनियां तैनात रहती हैं। इसके अलावा श्रीनगर स्थित CRPF का समूह केंद्र भी इसके प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।
जानकारी
CRPF के मौजूदा महानिदेशक भी संभाल चुके हैं श्रीनगर सेक्टर की जिम्मेदारी
बता दें कि CRPF के मौजूदा महानिदेशक आनंद प्रकाश माहेश्वरी भी बतौर IG 2005 में श्रीनगर सेक्टर की कमान संभाल चुके हैं। 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी माहेश्वरी जनवरी, 2020 में CRPF के महानिदेशक बने थे।
आदेश
CRPF में छह IPS और चार वरिष्ठ कैडर अधिकारियों की नियुक्ति और तबादला
सोमवार को CRPF ने अन्य तैनातियों और तबादलों के आदेश भी जारी किए और कुल छह IPS अधिकारियों और चार वरिष्ठ कैडर अधिकारियों का तबादला किया गया है या उनकी CRPF में नियुक्ति की गई है।
नई नियुक्तियों में पीएस रणपिसे भी शामिल हैं जिन्हें चारू सिन्हा की जगह जम्मू सेक्टर का IG नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर जोन में कश्मीर की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश कुमार का भी तबादला कर दिया गया है।