खुले में पेशाब करते चंडीगढ़ पुलिस के SI का वीडियो वायरल, डिमोशन कर बनाया गया ASI
हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर हरपरमजीत सिंह खुलेआम पेशाब कर रहे थे। यह घटना शुक्रवार की है। लोगों को कहने के बाद भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। जब लोगों ने उनका वीडियो बनाकर वायरल किया तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। जांच के बाद उनका डिमोशन कर दिया गया है। आइये, इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वीडियो सामने आने के बाद हुआ केस दर्ज
चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) सिंह सेक्टर 41 की मार्केट के पास बने एक पार्क में पेशाब कर रहे थे। बताया गया कि सिंह नशे में थे। जब लोगों ने उन्हें इस करतूत के लिए रोका तो उन पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद पार्क से गुजर रहे लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके खिलाफ सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।
SI से डिमोट कर बनाया गया ASI
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने SI इस कृत्य को गंभीर कदाचार माना है। कार्रवाई करते हुए विभाग ने SI को उनके पद से डिमोट करते हुए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) बना दिया है। हरपरमजीत मलोया थाने में तैनात थे। अब उनका ट्रांसफर सिक्योरिटी विंग में हो गया था। आमतौर पर पुलिस वालों के खिलाफ नियम तोड़ने पर कार्रवाई न होने की बातें आती रहती हैं, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस के इस कदम ने एक मिसाल पेश की है।