चंडीगढ़: मॉल में टॉय ट्रेन पलटी, 11 वर्षीय बच्चे के सिर में चोट लगने से मौत
चंडीगढ़ में एलांते मॉल से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां टॉय ट्रेन पलटने से उसमें बैठे 11 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा नवांशहर निवासी शहबाज था। दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना के बाद बच्चे को सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह 4 बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक बच्चे के पिता जतिंदर पाल की शिकायत पर ट्रेन ऑपरेटर सौरभ और कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
जतिंदर पाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने 2 बच्चों, पत्नी और चचेरे भाई नवदीप के परिवार के साथ शनिवार को चंडीगढ़ घूमने आए थे। शनिवार रात 8 बजे सभी एलांते मॉल में शॉपिंग करने आए। यहां मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर बेटा शहबाज और नवदीप के बेटे ने टॉय ट्रेन में झूला झूलने की जिद की। पाल ने बताया कि दोनों बच्चों को ट्रेन में यात्रा के लिए 400 रुपये दिए गए, लेकिन ऑपरेटर ने पर्ची नहीं दी।
कैसे हुआ हादसा?
शहबाज और नवदीप के बेटे को ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में बैठाया गया। इस दौरान ऑपरेटर सौरभ उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर चक्कर लगाने लगा। तभी ट्रेन का संतुलन बिगड़ने से ट्रेन का पिछला डिब्बा पलट गया, जिससे शहबाज का सिर फर्श पर टकरा गया और खून बहने लगा, जबकि दूसरा बच्चा बच गया। पुलिस ने सौरभ और कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया है और ट्रेन जब्त कर ली है।