
चंडीगढ़ और अंबाला में वायुसेना के स्टेशन पर ड्रोन हमले का खतरा, सायरन बजाया गया
क्या है खबर?
पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। गुरुवार रात के बाद शुक्रवार सुबह से उसने भारत को चुनौती देनी शुरू कर दी है।
अभी खबर आई है कि चंडीगढ़ में वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमले के संभावित खतरे को देखते हुए हवाई हमले के सायरन बजाए गए हैं। लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
वहीं हरियाणा के अंबाला में भी सायरन बजाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
चंडीगढ़ में ड्रोन हमले की संभावना
Air raid sirens have been reported in Chandigarh reportedly triggered by the Air Force Station due to a possible drone threat.
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) May 9, 2025
Has anyone from Chandigarh heard them?
घोषणा
चंडीगढ़ में अलर्ट जारी
संभावित खतरे को देखते हुए हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही चंडीगढ़ से लगते मोहाली के प्रशासन ने भी मोहाली के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के अंदर रहें और खिड़कियों और शीशों से दूर रहें।
अंबाला प्रशासन ने भी वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिलने के बाद लोगों को बालकनी से दूर रहने को कहा है।
हमले
पाकिस्तान के हमलों का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार-शुक्रवार की रात भारत के 15 से अधिक सीमावर्ती शहरों में मिसाइल और सुसाइड ड्रोन से हमले किए थे। इन सभी का भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है।
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8-9 मई की रात पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।'