राजस्थान में पूरी नहीं होगी मोदी की गारंटी? 450 रुपये में गैस सिलेंडर पर लटकी तलवार
केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में बताया कि उनका राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का कोई इरादा नहीं है और भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की। ABP न्यूज के मुताबिक, राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने लिखित में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की थी।
SP सांसद जावेद अली खान ने पूछा था सवाल
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जावेद अली खान ने यह सवाल पूछा था। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या भारत सरकार ने हाल ही में राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है? उनका दूसरा सवाल था कि क्या भारत सरकार उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने पर विचार कर रही है? दोनों सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई घोषणा नहीं है।
भाजपा ने राजस्थान में 450 रुपये में सिलेंडर का किया था वादा
भाजपा की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया था। इसके अलावा भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, जिसके बाद से यह मांग उठने लगी है। ऐसे में केंद्र सरकार के राज्यसभा में जवाब से लोगों को धक्का लग सकता है।