Page Loader
शरद पवार को मिलेगी Z+ सुरक्षा, केंद्र सरकार ने इस कारण लिया फैसला
शरद पवार को मिलेगी Z+ सुरक्षा (तस्वीर: एक्स/@PawarSpeaks)

शरद पवार को मिलेगी Z+ सुरक्षा, केंद्र सरकार ने इस कारण लिया फैसला

लेखन Manoj Panchal
Aug 21, 2024
09:03 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को सर्वोच्च श्रेणी की Z+ सुरक्षा देने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को 83 वर्षीय पवार को यह सुरक्षा कवर देने का निर्देश जारी किया है। बता दें, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा में पवार के लिए मजबूत सुरक्षा कवर की सिफारिश की गई थी।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

सुरक्षा श्रेणी

सरकार की ओर से कितनी श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है? 

सरकार द्वारा मुख्य रूप से X, Y, Z, Z+ और विशेष सुरक्षा समूह (SPG) में सुरक्षा दी जाती है। SPG सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री या उसके परिवारवालों को मिलती है। X श्रेणी में 2 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं। Y श्रेणी में 11 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं, जिसमें से 1-2 NSG कमांडो होते हैं। Z श्रेणी में कुल 22 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं, जिसमें 4-5 NSG कमांडो होते हैं। Z+ में 55 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं, इनमे से 10 से अधिक NSG कमांडो होते हैं।