केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा की तमिलनाडु के डाकिये की प्रेरणादायक कहानी, जानें
क्या है खबर?
रेल के साथ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री का पद संभाल रहे अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय डाक दिवस पर एक डाकिये की प्रेरणादायक कहानी साझा की।
संचार मंत्री ने एक्स पर इस कहानी का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'डाकिया डाक लाया, सेवा और समर्पण की भावना को सलाम!'
वीडियो में तमिलनाडु के डाकिये डी सिवान के सेवाकाल को दिखाया गया है, जिन्होंने विपरीत हालात में 30 साल तक डाक विभाग की चिट्ठियां बांटी।
शख्सियत
15 किलोमीटर चलकर बांटते थे पत्र
सिवान रोजाना पत्र बांटने के लिए 15 किलोमीटर दुर्गम रास्तों पर चलते थे। वह रोजाना नीलगिरी माउंटेन रेलवे ट्रैक को 40 मिनट तक पैदल चल पार करते थे।
वह कुन्नूर के हिलग्रोव डाकघर से मारापल्लम और बुरीलियर के निकट सिंगारा एस्टेट के जंगल में रहने वाले कर्मचारियों को पत्र और पेंशन बांटते थे।
उस समय रास्ते दुर्गम थे और कभी-कभी जंगली जानवर भी उनका पीछा करते थे, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारे। आज सिवान डाक विभाग से सेवानिवृत्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
संचार मंत्री ने साझा की डाकिये की कहानी
“डाकिया डाक लाया”
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 9, 2023
सेवा और समर्पण की भावना को salute! pic.twitter.com/NKseEL4ayH