Page Loader
कोरोना वायरस: बिगड़ती स्थिति संभालने के लिए केंद्र सरकार ने चार और राज्यों में भेजी टीमें

कोरोना वायरस: बिगड़ती स्थिति संभालने के लिए केंद्र सरकार ने चार और राज्यों में भेजी टीमें

Nov 22, 2020
01:47 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने में राज्य सरकारों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने चार और राज्यों में अपनी उच्च-स्तरीय टीमें भेजी हैं। केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन सदस्यीय टीमें भेजी हैं जो यहां के सबसे अधिक प्रभावित जिलों का दौरा करेंगी। इससे पहले इसी हफ्ते केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में भी विशेष टीमें भेजी गई थीं।

बयान

इन चीजों में राज्य सरकारों की मदद करेंगी टीमें

बयान जारी कर टीम भेजे जाने की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार ने कहा, "ये तीन सदस्यीय टीमें उन जिलों में जाएंगी जहां कोविड-19 के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और कंटेनमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग और संक्रमण से बचाव के नियमों को मजबूत करने और पॉजिटिव मामलों के प्रभावी क्लिनिकल प्रबंधन में राज्य सरकार की मदद करेंगी। केंद्रीय टीमें समय पर पहचान और फॉलोअप संबंधी चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने में भी मार्गदर्शन करेंगी।"

मामले

चारों राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

बता दें कि इन चारों ही राज्यों में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी टीमें भेजी हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिन से 2,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और अभी यहां 23,471 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह हिमाचल और पंजाब में 1-19 नवंबर के बीच क्रमश: 4,102 और 937 सक्रिय मामले बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ में भी रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

अन्य टीमें

केंद्र सरकार ने पहले इन चार राज्यों में भेजी थी टीमें

इससे पहले केंद्र सरकार ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में अपनी टीमें भेजी थीं। ये टीमें भी संक्रमण पर काबू पाने में राज्य सरकारों की मदद करेंगी। बता दें कि ये सभी राज्य भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहे हैं और हरियाणा में तो रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राजस्थान, गुजरात और मणिपुर के कई इलाकों में भी दैनिक मामलों में वृद्धि आई है।

दिल्ली

दिल्ली में भी स्थिति को संभालने के लिए आगे आई है केंद्र सरकार

इन आठ राज्यों के अलावा केंद्र सरकार ने संक्रमण की तीसरी और सबसे भयानक लहर का सामना कर रही दिल्ली में भी दखल दिया है और खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां स्थिति को संभालने के लिए आगे आए हैं। शाह ने हाल ही में मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें 12 बिंदुओं की योजना पर सहमति बनी। इसके तहत केंद्र दिल्ली सरकार को ICU बेड और डॉक्टर प्रदान करेगी।

पाबंदियां

मामले बढ़ने के बाद कई राज्यों में हुई है पाबंदियों की वापसी

गौरतलब है कि कोरोना मामलों में उछाल के बाद कई राज्यों में पाबंदियां भी लगाई हैं। जहां दिल्ली में शादियों में मेहमानों की संख्या 200 से घटाकर 50 कर दी गई है, वहीं मध्य प्रदेश के पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा गुजरात के तीन शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और राजस्थान के भी 33 जिलों में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है।