LOADING...
भारत 10,000 करोड़ रुपये में 12 सुखोई-30MKI लड़ाकू विमान खरीदेगा, केंद्र ने जारी किया टेंडर
केंद्र सरकार ने 12 सुखोई-30 MKI की खरीद के लिए टेंडर जारी किया

भारत 10,000 करोड़ रुपये में 12 सुखोई-30MKI लड़ाकू विमान खरीदेगा, केंद्र ने जारी किया टेंडर

लेखन गजेंद्र
Nov 22, 2023
10:34 am

क्या है खबर?

भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 12 सुखोई-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए 10,000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को टेंडर जारी हुआ है। HAL दिसंबर के अंत तक टेंडर का जवाब दे सकता है। बता दें कि पिछले 20 सालों में 12 सुखोई लड़ाकू विमानों हादसों में खोए हैं। नए विमानों से यह कमी पूरी होगी।

सौदा

विमान का निर्माण करेगी HAL

रिपोर्ट के मुताबिक, विमान का निर्माण भारत में HAL द्वारा किया जाएगा और इसमें 60 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल होगा। वायुसेना के 260 से अधिक विमानों के बेड़े में सुखोई-30MKI सबसे आधुनिक बताया जा रहा है। बता दें, रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सितंबर में 45,000 करोड़ रुपये के 9 रक्षा खरीद प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी थी, जिसमें 12 सुखोई-30MKI विमानों के साथ हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें और डोर्नियर विमान का अपग्रेडेशन शामिल है।

खासियत

सुखोई-30MKI की क्या है खासियत?

सुखोई-30MKI एक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है, जो लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल एस्ट्रा MK-1, ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल और बमों के अलावा विभिन्न प्रकार के हथियारों को ले जा सकता है। यह 4.5 पीढ़ी का विमान है, जो अधिक गति और कम गति दोनों पर कठिन युद्धाभ्यास कर सकता है। विमान में हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता है और यह लंबी दूरी की गश्त कर सकता है।