
बांग्लादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे
क्या है खबर?
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे।
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपन आधिकारिक आवास पर बांग्लादेश के राजनीतिक हालात पर जरूरी समीक्षा बैठक की थी।
इस दौरान जयशंकर ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। साथ ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी जयशंकर ने घटना की जानकारी दी।
ट्विटर पोस्ट
केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
सरकार ने बांग्लादेश मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है... 10 बजे संसद भवन मे बैठक है pic.twitter.com/5vVVPnauZP
— Arjun Chaudharyy (@Arjunpchaudhary) August 6, 2024
शरण
शेख हसीना ने भारत में ली है अस्थायी शरण
बांग्लादेश में हिंसा के बीच इस्तीफा देकर सेना के हेलीकॉप्टर से भारत पहुंची शेख हसीना को फिलहाल अस्थायी तौर पर भारत में शरण दी गई है। वह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने तक दिल्ली में रहेंगी।
सोमवार को बांग्लादेश से त्रिपुरा और फिर वहां से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा था। हसीना वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने मुलाकात की थी।
हसीना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर जानकारी नहीं आई है।