बांग्लादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपन आधिकारिक आवास पर बांग्लादेश के राजनीतिक हालात पर जरूरी समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान जयशंकर ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। साथ ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी जयशंकर ने घटना की जानकारी दी।
केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
शेख हसीना ने भारत में ली है अस्थायी शरण
बांग्लादेश में हिंसा के बीच इस्तीफा देकर सेना के हेलीकॉप्टर से भारत पहुंची शेख हसीना को फिलहाल अस्थायी तौर पर भारत में शरण दी गई है। वह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने तक दिल्ली में रहेंगी। सोमवार को बांग्लादेश से त्रिपुरा और फिर वहां से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा था। हसीना वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने मुलाकात की थी। हसीना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर जानकारी नहीं आई है।