केंद्र सरकार ने 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने को मंजूरी दी, जानिए कौन-कौन से शहर शामिल
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने देशभर में 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि औद्योगिक स्मार्ट सिटी नेशनल इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरिडोर प्रोग्राम (NIDCP) के तहत बनाए जाएंगे। परियोजना की कुल लागत 28,602 करोड़ रुपये होगी और 1.52 लाख करोड़ रुपये निवेश की क्षमता होगी।
उन्होंने बताया इस परियोजना के माध्यम से 10 राज्यों को कवर करेंगे। इससे राज्यों में रोजगार भी पैदा होगा।
घोषणा
किन-किन शहरों को चुना गया?
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने NIDCP के तहत जिन 10 राज्यों के 12 शहरों को चुना है, उसमें उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओरवाकल और कोपार्थी के साथ राजस्थान के जोधपुर-पाली शामिल हैं, जिन्हें औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
इन्हें 6 महत्वपूर्ण कॉरिडोर के साथ प्लान किया गया है।
रोजगार
औद्योगिक क्षेत्र बनने से कितना बढ़ेगा रोजगार
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों के बनने से 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने रेलवे की 3 परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है, जिसमें जमशेदपुर पुरुलिया आसनसोल (थर्ड लाइन 111 किलोमीटर), ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के सरडेगा से रायगढ़ जिले के भुलामूडा तक 37 किलोमीटर नई डबल लाइन और बरगढ़ रोड से नवापारा तक 137 किलोमीटर नई लाइन शामिल है।