होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी सौगात, केंद्र सरकार बढ़ाएगी 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता
क्या है खबर?
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को होली से पहले वेतन में बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है। केंद्र सातवें वेतन आयोग के तहत जनवरी-जून वेतन वृद्धि चक्र के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने को तैयार है।
सरकार होली से पहले 2 प्रतिशत DA बढ़ोतरी के ऐलान की योजना बना रही है, जिससे महंगाई भत्ता मूल वेतन का 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।
इसपर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में लिए जाने की संभावना है।
बढ़ोतरी
अक्टूबर 2024 में बढ़ा था 3 प्रतिशत DA
केंद्र सरकार ने इससे पहले पिछला DA बढ़ोतरी दिवाली के मौके पर अक्टूबर 2024 में किया था। तब केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत DA मिला था।
तब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया था। पेंशनभोगियों को भी महंगाई भत्ते में इतनी ही राहत दी गई थी।
बता दें कि कर्मचारियों को DA, जबकि पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) दिया जाता है, जिसमें सिर्फ नाम का अंतर है।
योजना
साल में 2 बार बढ़ाया जाता है महंगाई भत्ता
महंगाई को देखते हुए इससे कर्मचारियों को राहत देने के लिए साल में 2 बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है, जो जनवरी और जुलाई से होती है।
इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में मुद्रास्फीति दर के अनुसार बढ़ोतरी होती है।
केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से भत्ते में संशोधन लागू करती है, लेकिन निर्णय मार्च और सितंबर में लिया जाता है।
बता दें कि 2026 में आठवां वेतन आयोग लागू होगा।