
भ्रष्टाचार मामले में सत्यपाल मलिक समेत 5 के खिलाफ CBI का आरोपपत्र दाखिल, जानिए मामला
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
आरोपपत्र में मलिक समेत उनके 2 निजी सचिव और 3 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
यह मामला 2019 में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू जलविद्युत परियोजना में 2,200 करोड़ रुपये के अनुबंध के आवंटन में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
उस समय मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।
विवाद
क्या है मामला?
सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।
तब उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें 2 फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिसमें एक जलविद्युत परियोजना और दूसरी सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी फाइलें थीं।
इसके बाद बीमा योजना का ठेके देने और परियोजना निर्माण कार्य में मलिक के भ्रष्टाचार के आरोपों पर CBI ने अप्रैल 2022 को 2 मामले दर्ज किए थे।
छापा
सत्यपाल मलिक को क्यों निशाना बना रही CBI?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार निशाने पर लेने वाले मलिक ने आरोप लगाए थे, तो उन तक CBI की जांच कैसे पहुंची?
अधिकारियों के मुताबिक, जलविद्युत परियोजना की निविदा में प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ, जिसके चलते CBI जांच की आंच मलिक तक पहुंची थी।
CBI ने संदेह के आधार पर मलिक से पूछताछ की और उनके दिल्ली और जम्मू-कश्मीर स्थित आवास समेत 30 जगह पर छापेमारी की थी।
तब मलिक ने इसे केंद्र सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बताया था।
जांच
कई और भी आएं हैं जांच के घेरे में
CBI ने फरवरी 2024 में मलिक के सहयोगियों और किरू जलविद्युत परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (CVPPPL) से जुड़े अधिकारियों को भी निशाना बनाया था।
CBI की जांच में CVPPPL के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, पूर्व अधिकारी एमएस बाबू, एमके मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा तथा ठेका देने वाली कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड भी शामिल की गई है।
CBI का कहना है कि निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ कर अनुबंध पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को दिया गया।
जानकारी
मलिक अस्पताल में भर्ती
आरोपपत्र दाखिल होने के बाद मलिक ने एक्स पर जानकारी दी, 'मेरे शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं। मेरी हालत बहुत खराब है मैं फिलहाल लोहिया अस्पताल दिल्ली में हूं। किसी से बात करने की हालत में नहीं हूं।'
ट्विटर पोस्ट
आरोपपत्र दायर होने के बाद मलिक ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी
नमस्कार साथियों।
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) May 22, 2025
मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं।अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं फिलहाल राममनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती हूं ओर किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। #satyapalmalik
संपर्क सूत्रks Rana -+91 93105 33211 pic.twitter.com/7oMJfHA9H4