अगली खबर
आम्रपाली समूह के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
लेखन
गजेंद्र
Jan 12, 2023
11:15 am
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आम्रपाली समूह के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा समेत छह लोगों खिलाफ आठ साल पुराने हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
CBI अगस्त, 2014 में बालिका विद्यापीठ के सचिव की हुई हत्या के मामले की जांच पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू करेगी।
अन्य छह आरोपियों में राजेंद्र सिंघानिया, प्रवीण सिन्हा, श्याम सुंदर, शंभू शरण सिंह, अनिता सिंह और राधेश्याम सिंह शामिल हैं।
जांच
क्या है मामला?
लखीसराय में बालिका विद्यापीठ के सचिव डॉ शरद चंद्र की अगस्त, 2014 में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चंद्र स्कूल चलाने के तरीके पर सवाल उठा चुके थे।
हत्या से पहले शर्मा ने अन्य लोगों की मदद से शैक्षणिक संस्थान की संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप में चंद्र को पद से हटा दिया था।
अब कोर्ट ने जांच के आदेश चंद्र की बीवी की याचिका पर दिए हैं।