वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में मिले कीड़े, अब कैटरर पर लगा 50,000 रुपये का जुर्माना
तिरुनेलवेली से चेन्नई एग्मोर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को एक यात्री के भोजन में कीड़े मिलने के मामले में रेलवे ने त्वरित कार्रवाई की है। दक्षिण रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न केवल यात्री से माफी मांगी है, बल्कि ट्रेन के खान-पान सेवा प्रदाता यानी कैटरर पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी है।
क्या है खाने में कीड़े मिलने का मामला?
बता दें कि शनिवार को तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री के नाश्ते में मिले सांभर में कीड़े मिले थे। इस पर यात्री ने उसकी फोटो और वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी और भारतीय रेलवे से शिकायत की। वीडियो में सांभर में काले कीड़े तैरते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्सा भर गया और वह प्रीमियम सेवा के भोजन की गुणवत्ता सवाल उठाने लग गए।
कांग्रेस सांसद ने रेल मंत्री से पूछा तीखा सवाल
इस घटना में उबाल उस समय आ गया, जब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने वीडियो साझा करते हुए वंदे भारत ट्रेनों में स्वच्छता मानकों पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, 'प्रिय अश्विनी वैष्णव जी, तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए भोजन में जीवित कीड़े पाए गए। यात्रियों ने स्वच्छता और IRCTC की जवाबदेही पर चिंता जताई है। इस समस्या से निपटने और प्रीमियम ट्रेनों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?'
दक्षिण रेलवे ने मामले में की त्वरित कार्रवाई
इस मामले में कार्रवाई के बाद दक्षिण रेलवे ने रविवार को एक्स पर लिखा, 'मामले में तत्काल जांच की गई। डिंडीगुल स्टेशन पर स्वास्थ्य निरीक्षक ने भोजन पैकेज की जांच की। कीड़े सांभर में न होकर एल्युमीनियम कंटेनर के ढक्कन से चिपके थे। इस लापरवाही के लिए ठेकेदार मेसर्स वृंदावन फूड प्रोडक्ट्स पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।' बता दें, वंदे भारत में पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं।