बिहार: दलित नेता की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी और तेजप्रताप सहित छह के खिलाफ शिकायत दर्ज
बिहार के पूर्णिया जिले में एक दलित नेता की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक नेता की पत्नी की शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच में जुटी है।
नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की दलित नेता की हत्या
पुलिस अधीक्षक (SP) विशाल शर्मा ने बताया कि मृतक दलित नेता शक्ति कुमार मलिक (40) है। वह रविवार को केहाट थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर ही था। सुबह घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकार उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर आनंद पांडेय के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। उस दौरान पुलिस ने मौके से कारतूस का खाली खोल और एक देशी कट्टा भी बरामद किया।
मृतक की पत्नी ने लगाया राजनीतिक साजिश के तहत हत्या का आरोप
SP ने बताया कि मृतक की पत्नी खुशबू देवी ने राजनीतिक साजिश के तहत पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने RJD नेता तेजस्वी और तेजप्रताप यादव, RJD की SC-ST प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, मनोज, सुनीता और LJP संस्थापक रामविलास पासवान के कालो पासवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इधर, RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
रानीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे शक्ति मलिक
SP ने बताया कि मलिक RJD की SC सेल के महासचिव रहे थे। गत दिनों उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। वह रानीगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। मलिक की पत्नी ने आरोप लगाया कि मलिक ने हत्या से पहले तेजस्वी यादव सहित पार्टी के अन्य नेताओं पर टिकट के बदले पैसे की मांग करने, जातिगत टिप्पणी करने और उनसे अपनी जान का खतरा होने का आरोप लगाया था।
परिवार ने जारी किया है मलिक का एक वीडियो
SP ने बताया कि मलिक के परिवार ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें मलिक आरोप लगाते दिख रहे हैं कि साधु और तेजस्वी ने उन्हें पार्टी फंड में 50 लाख रुपये जमा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी लगातार दलितों, पिछड़ों, वंचितों की बात करते हैं, लेकिन वीडियो ने उनकी असलियत सामने ला दी है।
JDU ने की मामले में सीबीआई जांच की मांग
JDU के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि यह RJD मॉडल है। उसकी कथनी और करनी में अंतर है। JDU नेता अजय आलोक ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की है।