उत्तर प्रदेश: बदायूं में होली के दौरान पुलिस से अभद्रता, भाजपा नेता समेत 30 पर मुकदमा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में होली के दौरान पुलिस से अभद्रता करने पर भाजपा नेता समेत 10 लोगों पर नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बिसौली कोतवाली क्षेत्र में होली के दौरान पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान उपद्रव मचाते कुछ लोगों का पुलिस ने वीडियो बनाया तो उन्होंने पुलिस से अभद्रता की।
आरोप है कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के मोबाइल छीन लिए और उनके साथ मारपीट भी की।
आरोप
भाजपा नेता पर आरोपी को थाने से छुड़ाकर ले जाने का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने मारपीट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आई। आरोप है कि युवक को छुड़ाने के लिए भाजपा नेता समेत तमाम लोग बिसौली कोतवाली पहुंचे और युवक को थाने से छुड़ाकर साथ ले गए।
मामले की जानकारी बिसौली कोतवाली के प्रभारी को होने पर उन्होंने तहरीर देकर भाजपा नेता समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद और बाकी 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
ट्विटर पोस्ट
स्थानीय मीडिया ने घटना की जानकारी ट्विटर पर शेयर की
बदायूं:पुलिस से अभद्रता करने पर भाजपा नेता समेत 10 नामजद तथा 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज@BJP4India @yadavakhilesh @myogiadityanath @budaunpolice @blvermaup @PublicvibeUP pic.twitter.com/R3J775io8v
— Desh Deepak Gangwar (@DeshDeepakLive) March 9, 2023