Page Loader
दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में मिला कारतूस, जांच शुरू
एयर इंडिया के विमान में मिला कारतूस

दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में मिला कारतूस, जांच शुरू

Nov 02, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

देश की एयरलाइंस कंपनियों को लगातार मिल रही बम से उड़ाने की धमकी के बीच दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान में कारतूस मिलने की खबर आई है। यह घटना 27 अक्टूबर की है, लेकिन एयर इंडिया ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।

बयान

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "27 अक्टूबर, 2024 को दुबई से दिल्ली उतरने के बाद हमारी उड़ान AI916 की एक सीट की जेब में एक गोला बारूद का कारतूस मिला। इसके बाद उसके जब्त कर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद पूरे विमान की जांच की गई। निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।" पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चिंता

बम की धमकी के बीच कारतूस मिलना है चिंता का विषय

एयर इंडिया की उड़ान में कारतूस मिलने की घटना देशभर में उड़ानों और हवाई अड्डों को प्रभावित करने वाली फर्जी बम धमकियों की लहर के बीच हुई है। इसने सुरक्षा एजेंसिंयों की चिंता को बढ़ा दिया है। देश में पिछले 15 दिनों में 300 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी दी जा चुकी है। 30 अक्टूबर को भी दिल्ली से मुंबई होते हुए इंदौर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में बम की सूचना मिली थी।