दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी बंगले की दीवार से कार टकराई, चालक से पूछताछ
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी बंगले की दीवार से बुधवार को एक कार टकरा गई। कार के टकराने से दीवार टूट गई। रिजिजू 9 कृष्ण मेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। घटना के बाद बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। उन्होंने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। उसकी पहचान हरियाणा के नूंह निवासी रहीम खान के रूप में हुई है। रहीम पेशे से कैब ड्राइवर है।
पूछताछ के बाद चालक को छोड़ा गया
चालक रहीम खान ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर नूंह जा रहा था, तभी उसकी कार एक बस से टकरा गई और अनियंत्रित होकर मंत्री के आवास की दीवार से जा भिड़ी। हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। सुरक्षाकर्मियों और संबंधित एजेंसियों ने लंबी पूछताछ के बाद रहीम खान को छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें पूछताछ में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
अप्रैल में जम्मू-कश्मीर में रिजिजू के साथ हुआ था हादसा
पिछले दिनों 8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में रिजिजू के साथ हादसा हुआ था। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। उनके काफिले में कई गाड़ियां थीं। हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना किया था। बता दें कि इससे पहले लखनऊ में योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास में एक कार गेट तोड़ते हुए घुस गई थी। हादसे में कार चालक घायल हुआ था।