गोवा-मुंबई हाईवे पर ट्रक और वैन की टक्कर, एक बच्चे समेत 9 की मौत
क्या है खबर?
गोवा-मुंबई हाईवे पर ट्रक और वैन की सामने से हुई भीषण टक्कर में एक बच्चा और तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसा गुरुवार सुबह 05ः00 बजे मुंबई से 130 किलोमीटर दूर हाईवे पर मनगांव के पास हुआ।
हादसे के समय ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था, जबकि वैन रत्नागिरी जिले के गुहागर की ओर जा रही थी। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है।
हादसा
रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार
पुलिस अधिकारी सोमनाथ घर्गे ने मीडिया को बताया, "वैन में सवार परिवार के सभी लोग मुंबई में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से रत्नागिरी लौट रहे थे। इसमें एक तीन साल की बच्ची, पांच पुरुष और तीन महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक चार साल की बच्ची को मनगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
उन्होंने कहा कि सड़क हादसे के कारणों का पता नहीं चला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।