LOADING...
उत्तर प्रदेश: झांसी में पुल की रेलिंग से टकराकर आग का गोला बनी कार, यात्री बचे
उत्तर प्रदेश के झांसी में पुल की रेलिंग से टकराकर कार में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: pexels)

उत्तर प्रदेश: झांसी में पुल की रेलिंग से टकराकर आग का गोला बनी कार, यात्री बचे

लेखन गजेंद्र
Jun 29, 2023
06:50 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार को बेतवा नदी के पुराने पुल की रेलिंग से टकराकर एक कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार पूरी तरह आग की लपटों से घिर गई। जलती हुई कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हादसे में कार सवार 3 लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इनमें एक बुजुर्ग दंपति और एक युवक शामिल है। राहगीरों ने इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसा

मंदिर दर्शन करने जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, कार सवार परिवार मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। राहगीरों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और आग लग गई। यह अच्छा हुआ कि कार पुल से नीचे नहीं गिरी। बता दें कि इससे पहले झांसी के डेली गांव के पास मई में एक कार में अचानक आग लग गई थी। हादसे में कार सवार 4 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी।

ट्विटर पोस्ट

पुल से टकराने पर कार बनी आग का गोला