मुंबई: टैक्सी चालक और पुलिस ने अटल सेतु से कूद रही महिला को बचाया, देखें वीडियो
मुंबई में एक टैक्सी चालक के पुलिस के सहयोग से अटल सेतू से कूदकर आत्महत्या कर रही एक महिला को बचाने का प्रेरणादायक मामला सामने आया है। दरअसल, महिला शुक्रवार शाम 7 बजे न्हावा शेवा में अटल बिहारी वाजपेयी ट्रांस हार्बर लिंक ब्रिज (अटल सेतु) से कूदकर आत्महत्या कर रही थी। उसी दौरान एक टैक्सी चालक ने उसे पकड़ लिया और फिर मुंबई पुलिस के सहयोग से उसे बचा लिया। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
क्या है पूरी घटना?
पुलिस ने बताया कि मुलुंड निवासी रीमा मुकेश पटेल शाम करीब 7 बजे टैक्सी से जा रही थी। उसने चालक संजय यादव से भगवान की तस्वीरें समुद्र में विसर्जित करने की कहकर कार को पुल पर रुकवा लिया। इसके बाद वह अचानक अटल सेतु के सुरक्षा बैरियर से कूदने लगती है। पुलिस ने बताया कि महिला को कूदता देखकर चालक उसे बालों से पकड़ लेता है। इसके बाद वहां पहुंचे 3 पुलिसकर्मियों की मदद से उसे बचा लेता है।
वीडियो हो रहा वायरल
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंचती है तो महिला पुल से गिरने वाली होती है। उसी दौरान टैक्सी चालक और यातायात पुलिसकर्मी उसे पकड़ लेते हैं और आखिर में उसे बचाने में कामयाब हो जाते हैं। पुलिस ने बताया कि महिला ने दावा किया है कि पुलिस को अपने पास आता देख घबराहट में उसने अपना संतुलन खो दिया था और वह पुल से गिरने लगी थी।
यहां देखें घटना का वीडियो
आत्महत्या के विचार आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।