हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में बस पलटने से एक युवती की मौत, 40 लोग घायल
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शुक्रवार सुबह 7ः00 बजे बस पलटने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं।
चंडीगढ़-मनाली रोड पर यात्रियों से भरी बस मनाली जा रही थी, तभी जबली के पास सड़क हादसा हुआ।
राहगीरों ने किसी तरह घायल यात्रियों को बस से निकाला और क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को चंडीगढ़ PGI भेजा गया।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
हादसा
बस में थे दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज के छात्र
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज के छात्र थे। जिस युवती की मौत हुई है, वह राजस्थान के जयपुर की रहने वाली थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस लाइन कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि टूरिस्ट बस कहां से चली थी। हादसे के समय बस में 41 यात्री सवार थे।