
उत्तर प्रदेश: एटा में बस में टिकट को लेकर विवाद, पुलिसकर्मियों ने परिचालक को पीटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की महोबा डिपो की बस में दरोगा और बस परिचालक के बीच टिकट को लेकर एटा में विवाद हो गया। इसके बाद दरोगा नकुल ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर परिचालक ब्रजेश कुमार को पीट दिया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वर्दी में पुलिसकर्मी परिचालक को थप्पड़ लगाते और बाल नोंचते नजर आ रहा है।
मामले पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात कर शिकायत की।
मारपीट
क्यों शुरू हुई मारपीट?
आरोप है कि दरोगा नकुल मलावन टोल टैक्स एटा से बिलांद तक यात्रा करना चाहते थे। परिचालक ब्रजेश ने उनसे कहा कि टिकट पिछले स्टॉप कुरावली से बनेगा, लेकिन दरोगा मलावन से ही टिकट बनवाने की जिद कर रहे थे।
इस बात पर दरोगा ने उनके साथ आई जीप से पुलिसकर्मियों को बुलाया और मारपीट शुरू की।
SSP ने मारपीट करने वाले सिपाही शाहिद अली को लाइन हाजिर किया है और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच समिति गठित की है।
ट्विटर पोस्ट
बस में परिचालक को पीटता एक पुलिसकर्मी
ट्रेनों के बाद रोडवेज की बसों में "फ्री" यात्रा का मजा ले रहे @Uppolice दरोगा जी से किराया मांगना परिचालक को पड़ा भारी।
— Vivek Sharma (@Lko_VivekSharma) May 21, 2023
एटा जनपद के थाना मलावन के पुलिसकर्मियों ने "महोबा डिपो"बस सं UP 78 FT8730 चालक-परिचालक को बेदर्दी से बर्दी में पीटा।@dayashankar4bjp @dgpup @UPSRTCHQ @UPGovt pic.twitter.com/aVAe8Dz9j7