कानपुर में बस और टेंपो की आमने-सामने टक्कर, अब तक 17 की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, कानपुर के थाना संचेड़ी के किसान नगर में गलत दिशा में आ रहे एक टेंपो और बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन गड्ढे में पलट गए और टेंपो में सवार 17 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे।
कई घायलों की हालत गंभीर
मंगलवार देर रात हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों की स्थानीय लोगों की मदद से कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचाया गया। अमर उजाला के अनुसार, हैलट अस्पताल में 21 लोगों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से 17 की मौत हो गई। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैै, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मृतकों की उम्र 20-55 साल के बीच
कानपुर के IG मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभी तक की पूछताछ से जानकारी मिली है कि टेंपो में सवार लोग संचेड़ी स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए और टेंपो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 20 से 55 साल के बीच है और अधिकतर संचेड़ी जनपद के लालेपुर गांव के रहने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000-50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि संचेड़ी में हुए हादसे के बारे में जानकर मन द्रवित है। अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।'