
बुलंदशहर: उबर चालक की कैब में मेडिकल किट समेत यात्रियों की जरूरत का सारा सामान
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ऐसे उबर चालक हैं, जिनकी कार में जरूरत का वो सारा सामान मिल जाएगा जो यात्रा के दौरान चाहिए होता है।
ट्विटर यूजर श्यामलाल यादव ने उबर चालक की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि 48 वर्षीय अब्दुल कादिर की कार में प्राइमरी मेडिकल किट से लेकर यात्रियों की जरूरत का सारा सामान मिलेगा। यह सब यात्रियों के लिए मुफ्त है। इनकी कार में एक दानपात्र गरीब बच्चों की मदद के लिए लगा है।
नागरिक
पिछले 7 साल में मुश्किल से रद्द की है कोई राइड
ट्विटर यूजर की ओर से साझा तस्वीर में कार में काफी चीजें दिखाई दे रही हैं, जिनमें बिस्किट, दवाएं, कोल्ड ड्रिंक, खिलौने, परफ्यूम, हाथ का पंखा, पानी, समाचारपत्र, अनुभव पुस्तिका, जूतों की पॉलिश, छाता, टिश्यू, डस्टबिन और मास्क शामिल हैं।
यूजर की ओर से बताया गया है कि कादिर पिछले 7 साल से उबर चला रहे हैं, लेकिन आज तक जानबूझकर कोई राइड रद्द नहीं की है, उनसे इक्का-दुक्का राइड ही रद्द हुई है, वो भी मुश्किल परिस्थितियों में।
ट्विटर पोस्ट
कार में रखा है जरूरत का सारा सामान
Using Uber today @ an interesting driver Abdul Qadeer, 48. He has first aid kit, many other essentials for riders for free as well as donation box for poor children, says hardly canceled any ride in 7 years. Impressed with him pic.twitter.com/EfBphXIHT1
— Shyamlal Yadav (@RTIExpress) June 26, 2023