Page Loader
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी 
लखनऊ में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी 

लेखन आबिद खान
Sep 07, 2024
07:16 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़े हादसे की खबर है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत गिरने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। भारी बारिश के बाद हरमिलाप टॉवर नामक एक इमारत के ढहने से ये हादसा हुआ है। फिलहाल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है।

घटना

कब-कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है। आशंका है कि भारी बारिश की वजह से ट्रांसपोर्ट नगर के पास शहीद पथ पर एक पुरानी इमारत गिर गई। जब हादसा हुआ, उस वक्त इमारत में करीब 20 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इमारत का इस्तेमाल एक दवा कंपनी करती थी। इमारत गिरने के बाद मलबे की चपेट में एक ट्रक भी आ गया है।

निर्देश

मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। अभी तक 12 से 15 लोगों को बचाया गया है। मौके पर बचाव दल और एंबुलेंस तैनात है। 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटनास्थल के दृश्य