
मणिपुर: उग्रवादियों की गोलीबारी में एक BSF जवान की मौत, 2 घायल
क्या है खबर?
मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच सुगनू और सेरो क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान उग्रवादियों की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान की मौत हो गई, जबकि असम राइफल्स के 2 अन्य जवान घायल हुए हैं।
BSF, असम राइफल्स और असम पुलिस मिलकर तलाशी अभियान चला रहे थे। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर मंत्रीपुखरी ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को पूरी रात रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
हिंसा
सोमवार को भड़की थी हिंसा
काकचिंग जिले के सेरो गांव में सोमवार को फिर हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह समेत 100 लोगों के घरों में आग लगा दी गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान 790 हथियार और 10,000 से अधिक गोला-बारूद बरामद किए थे। इन हथियारों को पुलिस कार्यालयों से लूटा गया था।
3 मई से जारी हिंसा में कुल 98 मौत हो चुकी हैं और 310 से अधिक घायल हुए हैं।