जम्मू-कश्मीर: BSF ने भारत-पाक सीमा पर लगाया सुरंग का पता, मिले पाकिस्तानी सबूत
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। BSF के गश्ती दल ने भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की बाड़ से 50 मीटर पहले एक सुरंग का पता लगाया है। इससे सेना अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारियों ने BSF को सीमा पर इस प्रकार की अन्य सुरंगों का पता लगाने के लिए विशेष सर्च अभियान चलाने के निर्देश दे दिए।
जांच में सुरंग के मुहाने पर मिले मिट्टी से भरे कट्टे
न्यूज 18 के अनुसार BSF के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने बताया गश्ती दल की सूचना के बाद अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरंग की जांच की। उस दौरान सुरंग का मुहं मिट्टी के भरे 8-10 कट्टों से ढका हुआ था। कट्टों पर कराची और शकरगढ़ लिखा है। उन पर निर्माण और अवधि पार की तारीख भी मिली है। इससे साफ है कि सुरंग पाकिस्तान द्वारा ही बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सुरंग की गहराई करीब 25 फीट है।
घुसपैठ और तस्करी के काम आती है सुरंग
महानिदेशक अस्थाना ने बताया कि आमतौर पर इस तरह की सुरंगों का उपयोग सीमा पार से घुसपैठ और नशीले पदार्थों के साथ हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है। इस सुरंग से निकटतम पाकिस्तानी चौकी की दूरी महज 400 मीटर है। उन्होंने बताया कि इस सुरंग के मिलने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अन्य सुरंगों का पता लगाने के लिए BSF की ओर से सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
BSF के कमांडरों को किया पाबंद
महानिदेशक अस्थाना ने बताया घटना को लेकर BSF के सभी कमांडरों को घुसपैठ रोधी अभियान में तेजी लाने तथा गश्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सीमा पर गश्त को और मजबूत करने को कहा है।
3,300 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है BSF
महानिदेशक अस्थाना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से सटी पाकिस्तान की 3,300 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए BSF की तैनाती की गई है। इन सीमाओं से आतंकवादियों के घुसपैठ करने तथा हथियार और नशीले पदार्थों की तस्कीर किए जाने की सूचना मिलती रहती है। ऐसे में अब सेना सुरंगों का पता लगाने के लिए भूमिगत रडार सिस्टम तैयार करने पर विचार कर रही है।
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पहले भी मिल चुकी है सुरंग
बता दें कि गत 22 अगस्त को BSF ने पंजाब के तरनतारन जिले में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया गया था। इससे पहले 29 जून, 2019 को रामगढ़ सेक्टर में टैंक रोधी बारूदी सुरंग मिली थी। फरवरी 2017 में भी रामगढ़ सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाया गया था। उसका एक सिरा भारत और दूसरा पाकिस्तान में था। अक्टूबर 2017 में अरनिया सेक्टर में भी एक सुरंग मिली थी।