
भारत ने कैसे ध्वस्त किया पाकिस्तान का ड्रोन लॉन्च पैड? देखें वीडियो
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के खिलाफ भारत ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से बताया गया कि उसने जम्मू-कश्मीर में अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी ड्रोन लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।
BSF ने इसकी वीडियो भी जारी की है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां भी ध्वस्त की गई हैं।
ट्विटर पोस्ट
धमाके का वीडियो
#WATCH अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को BSF ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
(सोर्स- BSF) pic.twitter.com/XLYmqiCCWu
हमला
पाकिस्तान के हमलों का जवाब
पाकिस्तान ने शनिवार तड़के भारत के कई इलाकों में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल से हमले किए।
उसने सुबह दिल्ली को फतेह सीरीज की मिसाइल से निशाना बनाया, जिसे नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा सैन्य ठिकानों पर हमले किया। सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया गया।
इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर निशाना लगाया, जिसमें एक इस्लामाबाद में सेना मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर था।
सेना ने सियालकोट में आतंकी ड्रोन लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए।