पंजाब: तरनतारन में BSF और पुलिस ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 3 किलो हेरोइन बरामद
पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन से पैकेट में लिपटा 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। BSF प्रवक्ता के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह पाकिस्तानी सीमा से सटे खेमकरण गांव में ड्रोन को नष्ट किया। उन्होंने बताया कि ड्रोन की आवाज सुरक्षा बलों ने गश्त के दौरान सुनी थी, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी और ड्रोन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
लगातार मिल रहे हैं ड्रोन
ड्रोन से तस्करी ने BSF को काफी तंग कर रखा है। कुछ दिन पहले भी तरनतारन में एक ड्रोन को मार गिराया गया था। इस ड्रोन को कलसियां खुर्द गांव में गिराया गया था और इसमें करीब ढाई किलो हेरोइन मिली थी। इससे पहले जून में तरनतारन के वान गांव में एक ड्रोन हेरोइन का ढाई किलो का पैकेट गिराने में सफल रहा था। बाद में सुरक्षा बलों ने इसे मार गिराया था।