ब्राजील की महिला ने निगले कोकीन से भरे 100 कैप्सूल, मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार
क्या है खबर?
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक ब्राजीलियाई महिला को देश में कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई महिला की अवैध गतिविधियों के संबंध में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने की है।
पूछताछ में महिला ने कोकीन की तस्करी के लिए उससे भरे 100 कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की है। उससे आगे की पूछताछ जारी है।
बरामद
महिला के पेट से बरामद किए गए कोकीन से भरे 100 कैप्सूल
महिला के कबूलनामे के बाद उसे पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की निगरानी में उसके शरीर से 1,096 ग्राम कोकीन से भरे कुल 100 कैप्सूल निकाले गए।
जब्त कोकीन की कीमत अवैध बाजार में लगभग 10.96 करोड़ रुपये आंकी गई है।
बता दें कि यह मादक पदार्थों की तस्करी का बेहद ही खतरनाक तरीका है। अगर, किसी कारण से कैप्सूल पेट में फट जाए तो उससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
कार्रवाई
महिला के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज
ब्राजील की इस महिला आरोपी के खिलाफ अब नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।
इसमें नशीली दवाओं की वाणिज्यिक मात्रा की तस्करी शामिल है। इस अपराध के लिए महिला को 20 साल तक जेल की सजा हो सकती है।
इस बीच, उसके संचालक और इस ड्रग तस्करी अभियान में शामिल अन्य लोगों सहित भारत में उससे यह कोकीन लेने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।