
नोएडा: कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर झगड़ा; बच्चा रोया, लेकिन युवक अड़ा रहा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिहायशी सोसाइटीज में पालतू कुत्तों को लेकर विवाद होते रहते हैं। आए दिन ऐसे झगड़ों के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो गौर सिटी 7वें एवेन्यू से सामने आया है, जिसमें एक युवक कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के लिए एक महिला और सुरक्षाकर्मी से बहस करता नजर आ रहा है।
दरअसल, लिफ्ट में पहले से एक बच्चा था, जो कुत्ते को देखकर रोने लगा था।
विवाद
कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के लिए अड़ा रहा युवक
वीडियो रिहायशी लोगों की सूचनाएं देने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट हैंडल ने एक्स पर साझा किया है। वीडियो में युवक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने के लिए जिद करता दिख रहा है।
युवक का तर्क है कि कुत्ते के मुंह में जाली लगी है, जिससे वह कुछ नहीं करेगा, लेकिन महिला युवक को बच्चे के लिफ्ट से निकलने तक थोड़ा इंतजार करने के लिए कहती हैं।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई।
ट्विटर पोस्ट
Embed
Again Noida! बच्चों को तो बक्श दो यारpic.twitter.com/C0Nz67yJmE
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) September 25, 2023