
दिल्ली हवाई अड्डे पर विस्तारा की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम होने की सूचना, अफवाह निकली
क्या है खबर?
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बम की धमकी से हड़कंप मच गया। GMR कॉलसेंटर को सुबह 8ः35 बजे अचानक दिल्ली से पुणे जा रही विस्तारा फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली।
बम की सूचना मिलते ही सभी यात्रियों को उनके सामान सहित विमान से सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद से हवाई अड्डे पर विमान का निरीक्षण चल रहा है।
बम की सूचना देने वाला कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है।
धमकी
जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
ABP के मुताबिक, विमान की जांच के लिए उसे हवाई अड्डे के आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया था। इस दौरान उसका गहन निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विमान को अंदर और बाहर से पूरी तरह जांचा है। इसमें किसी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान नहीं था।
तलाशी अभियान खत्म कर इसे हॉक्स कॉल घोषित किया गया। पुलिस ने बम की झूठी जानकारी देने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ट्विटर पोस्ट
विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी
दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिली। एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है। GMR कॉल सेंटर को आज फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2023
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।