इंडिगो की कोच्चि-बेंगलुरु फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, यात्री उतारे गए
क्या है खबर?
केरल के कोच्चि से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्रियों को विमान से उतारा गया और सुरक्षित जगह ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो फ्लाइट 6E6482 सुबह 10ः30 बजे बंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी विमान में बम की सूचना मिली।
नेदुम्बसेरी पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात फोन कॉल में विमान में बम होने की सूचना दी गई थी।
सूचना
विमान को निरीक्षण के लिए ले जाया गया
जानकारी के मुताबिक, विमान उड़ान भरने वाला था, तभी बम की सूचना मिली और विमान से सभी यात्रियों को कोच्चि के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया गया। इसके बाद विमान को निरीक्षण के लिए दूसरी जगह ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि जांच टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने काफी देर तक विमान की जांच की। इस दौरान यात्री हवाई अड्डे पर ही जांच पूरी होने का इंतजार करते रहे।
अफवाह
विमान को जांच के बाद रवाना किया गया
IANS के मुताबिक, एक गुमनाम कॉल आने के बाद रनवे से ही इंडिगो की फ्लाइट को वापस बुला लिया गया और उसे तुरंत खाली करवाकर निरीक्षण के लिए भेजा गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों को उतारने के बाद उनके सामान और विमान की गहन तालाशी के बाद बम की सूचना अफवाह निकली। इसके बाद विमान को यात्रियों के साथ गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि गुमनाम कॉल की जांच की जा रही है।