अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मांगी 2 लाख रुपये की फिरौती
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को एक गुमनाम ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिससे हड़कंप मच गया है।
ईमेल AMU के रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी, छात्र कल्याण डीन और प्रॉक्टर समेत कई विभागों के अध्यक्षों को भेजा गया है। ईमेल मिलने के बाद प्रॉक्टर कार्यालय ने थाना सिविल लाइंस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने धमकी के मद्देनजर परिसर में तलाशी अभियान चलाया है और आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
धमकी
मांगी गई 2 लाख रुपये की फिरौती, 2 दिन का दिया समय
धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि अगर 2 दिन के अंदर 2 लाख रुपये नहीं भेजे गए तो विश्वविद्यालय परिसर में बम लगाया जाएगा और जगह-जगह विस्फोट होंगे। ईमेल भेजने वाले UPI नंबर भी भेजा है।
ईमेल में लिखा है कि फिरौती की रकम न देने पर विस्फोट के साथ विश्वविद्यालय में परोसे जाने वाले खाने में प्रतिबंधित तेल मिला दिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि ईमेल और UPI की जांच की जा रही है।
जांच
शरारती तत्वों की ओर इशारा
पुलिस का कहना है कि AMU को जिस तरह से धमकी वाला ईमेल भेजा गया है, उसकी भाषा शरारती तत्वों की ओर इशारा कर रही है।
पुलिस ने कहा कि 2 लाख रुपये मांगना, खाने में तेल मिलाना और UPI नंबर देना इसकी पुष्टि करते हैं। हालांकि, फिर भी मामले को गंभीरता से लिया गया है।
बम निरोधक दस्ता औऱ डॉग स्क्वॉयड टीम को भी विश्वविद्यालय परिसर में जांच के लिए बुलाया गया है।