मुंबई से आ रही एयर इंडिया उड़ान में बम की धमकी, तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर आपातकाल
मुंबई से केरल आ रही एयर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल लागू किया गया है और अधिकतर उड़ानों को रोक दिया गया। सुबह 8:45 बजे विमान के उतरने पर उसे खाली स्थान पर ले जाया गया और यात्री उतारे गए। विमान में 135 यात्री सवार थे।
उतरने से आधे घंटे पहले मिली धमकी
मुंबई से तिरुवनन्तपुरम आ रही एयर इंडिया की उड़ान 657 को सुबह 8:10 बजे हवाई अड्डे पर उतरना था। विमान ने 5:45 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी। इसी बीच सुबह करीब 7:30 बजे पायलट को बम की धमकी मिली, जिसके बाद उसने हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी। ATC ने 7:36 पर आपातकाल घोषित कर दिया। विमान के उतरने के बाद उसे सीधे आइसोलेशन-बे में ले जाया गया।
धमकी को बताया जा रहा अफवाह
विमान की पूरी तरह से जांच की गई है और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। हवाई अड्डा पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले का पता नहीं चला है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूल, मॉल्स, हवाई अड्डे, विमान और सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इनका पता नहीं चल पाया है।