लखनऊ: कोर्ट परिसर में बम धमाका, तीन लोग घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वजीरगंज कोर्ट में हुए बम धमाके में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके से दो देसी बम बरामद किए गए हैं। लखनऊ बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी संजीव लोधी ने बताया कि उन्हें निशाना बनाकर यह धमाका किया गया था। इसके लिए उन्होंने वकील जीतू यादव को जिम्मेदार ठहराया। जिस जगह धमाका हुआ, वह विधानसभा से महज एक किलोमीटर दूर है।
पुलिस बता रही आपसी रंजिश का मामला
पुलिस इस घटना को दो गुटों में आपसी रंजिश का मामला बता रही है। कोर्ट परिसर में हुए धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर और छानबीन शुरू की। CCTV फुटेज के जरिए हमलावरों की तलाश की जा रही है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह ने कहा कि संजीव लोधी के चेंबर के सामने तीन बम फेंके गए। इनमें एक बम फटा है और दो जिंदा बम बरामद किए गए हैं।
यहां देखिये घटनास्थल की तस्वीरें
लोधी को कई दिनों से मिल रही थी धमकियां
बताया जा रहा है कि धमाके में लोधी को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें पिछले कई दिनों से धमकियां मिल रही थी। घटना के बाद वकीलों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
बिजनौर कोर्ट में हुई थी फायरिंग
पिछले साल दिसंबर में बिजनौर के CJM कोर्ट में फायरिंग हुई थी। इस घटना में बसपा नेता की हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फायरिंग की घटना उस वक्त हुई जब कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी। CJM इस घटना में बाल-बाल बच गए थे। कोर्ट के अंदर ताबड़तोड़ 25-26 राउंड गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया। इस संबंध में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।