उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में भाजपा नेता के बेटे पर हमला, कार पर बम फेंका गया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भाजपा नेता विजय लक्ष्मी चंदेल के 20 वर्षीय बेटे विधान सिंह की कार पर बम फेंके जाने का मामला सामने आया है।
घटना झूसी इलाके की विकास कॉलोनी की है। घटना के समय विधान अपने दोस्त के साथ कार में सवार थे, तभी दो बाइकों पर आए चार लोगों ने उनकी कार पर बम फेंका।
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। चंदेल ने झूसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
हमला
क्यों फेंका गया बम?
जानकारी के मुताबिक, कौशांबी में तैनात पुलिस कांस्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव का भाजपा नेता के बेटे विधान से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।
बताया जाता है कि कांस्टेबल और उनके बेटे ने भाजपा नेता के घर जाकर माफी मांगी थी। विधान पर बम फेंकने का आरोपी शिवम यादव को बताया जा रहा है।
बता दें कि लक्ष्मी चंदेल भाजपा की जिला मंत्री और थाना पुर ग्राम सभा की प्रधान हैं।
ट्विटर पोस्ट
बम फेंकने की CCTV फुटेज वायरल
प्रयागराज में बीजेपी नेत्री के बेटे पर बम से जानलेवा हमला, हमलावरों ने नेता के बेटे की कार पर फेंके दो बम , घटना का CCTV वीडियो आया सामने । pic.twitter.com/24dXiWnG5W
— Priya singh (@priyarajputlive) April 7, 2023