Page Loader
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर की झेलम नदी में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 4 मासूमों की मौत
श्रीनगर की झेलम नदी में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर की झेलम नदी में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 4 मासूमों की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 16, 2024
10:41 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक नाव झेलम नदी में पलट गई। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, हादसे के समय नाव में 10 से अधिक बच्चे और कई अन्य लोग सवार थे। नाव गांदरवाल से बटवारा जा रही थी। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद 7 लोगों को बचाया गया हैं।

हादसा

लोगों ने किया प्रदर्शन

नाव पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस और बचाव दल के सदस्य नदी में अन्य लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं। हादसे के कारणों की जानकारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि नाव में करीब 12 से 13 लोग सवार थे। बचाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़