Page Loader
भारत में पहली बार ड्रोन से हो सकेगी ब्लड बैग की डिलीवरी, सफल हुआ प्रयोग
ड्रोन के जरिए हो सकेगी ब्लड बैग की डिलीवरी (तस्वीर: unsplash)

भारत में पहली बार ड्रोन से हो सकेगी ब्लड बैग की डिलीवरी, सफल हुआ प्रयोग

लेखन गजेंद्र
May 10, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

भारत में अब ब्लड बैग की डिलीवरी ड्रोन से संभव हो सकेगी। प्रयोग सफल होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इन आई-ड्रोन का उपयोग पहली बार कोरोना वायरस के समय वैक्सीन के वितरण में किया गया था। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने ANI को बताया, "महामारी के दौरान ICMR ने इसके जरिए दूर तक वैक्सीन पहुंचाई थी। अब रक्त और रक्त से संबंधित उत्पादों की डिलीवरी की जा रही है।"

प्रयोग

कैसे किया गया प्रयोग?

डॉ बहल ने बताया, "रक्त और रक्त संबंधित उत्पादों को कम तापमान पर रखा जाना चाहिए, ऐसे में प्रयोग के बाद हमने पाया कि भेजे गए उत्पादों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हम तापमान को बनाए रखने में सफल हुए। हमने नमूने एंबुलेंस और ड्रोन के जरिए भेजे थे। दोनों में कोई अंतर नहीं पाया। अब ड्रोन का उपयोग भारत में कर सकेंगे।" बता दें कि ICMR ने पहले भी स्वास्थ्य संबंधी उद्देश्यों के लिए ड्रोन का उपयोग किया है।