Page Loader
दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास IED धमाका, कई कारों के शीशे टूटे

दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास IED धमाका, कई कारों के शीशे टूटे

Jan 29, 2021
07:18 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हड़कंप मचाने वाली खबर आई है। यहां स्थित इजराइल के दूतावास के पास एक IED धमाका हुआ है। इससे मौके पर खड़ी कई कारों के शीटे टूट गए। धमाके के साथ ही आस-पास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, घटना में अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। अभी धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घटना

विस्फोट में टूटे चार-पांच कारों की शीशे- पुलिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि शाम 05:05 बजे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कमाल मार्ग स्थित इजराइल दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर तेज धमाका हुआ था। इसमें मौके पर खड़ी चार-पांच कारों की शीशे टूट गए। घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि धमाके में किस तरह के विस्फोटक का प्रयोग किया गया है उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है।

समारोह

विजय चौक से 1.8 किलोमीटर की दूर पर हुआ धमाका

बता दें कि यह धमाका विजय चौक से 1.8 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। विजय चौक पर शाम को बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जा रहा था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद हैं। ऐसे में विशेष सुरक्षा जोन में स्थित इजराइल के दूतावास के पास हुए धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। धमाके के बाद विजय चौक क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है।

शरारती तत्व

पुलिस ने इस बताया शरारती तत्वों की करतूत

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ शरारती तत्वों ने सनसनी फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि यह IED का लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट था। फोरेंसिक टीम ने मौके पर आवश्कय साक्ष्य जुटाए हैं। शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए इलाके लगे CCTV की फुटेजों की जांच की जा रही है।

जानकारी

दिल्ली पुलिस ने जारी किया गया अलर्ट

दिल्ली के विशेष सुरक्षा वाले इलाके में हुए इस धमाके के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। इसके बाद अन्य धमाकों की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

जश्न

भारत और इजराइल मना रहे राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे होने का जश्न

बता दें कि यह धमाका उस दिन हुआ जब भारत और इजराइल अपने राजनयिक संबंधों को 29 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। भारत में स्थित इजराइल के दूतावास ने इस मौके पर ट्वीट भी किया है। इजरायली दूतावास ने ट्वीट किया, 'जैसा कि हम अपनी साझेदारी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं पिछले साल के उन महत्वपूर्ण क्षणों पर जिन्होंने हमारे रिश्ते को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया है।'

जानकारी

साल 2012 में भी हुआ था धमाका

बता दें कि इजराइल के दूतावास के पास धमाका होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2012 में भी इजरायली दूतावास के करीब ही एक धमाका हुआ था। उस धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।