अगली खबर

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने संसद में उठाई 2,000 रुपये के नोट बंद करने की मांग
लेखन
गजेंद्र
Dec 12, 2022
04:16 pm
क्या है खबर?
नोटबंदी के समय जारी हुए 2,000 रुपये के नोट को लेकर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में मांग उठाई कि इसे धीरे-धीरे बंद कर देना चाहिए।
शून्यकाल के दौरान उन्होंने ने कहा कि 2,000 के नोट देशभर के ATM से गायब हो चुके हैं और अफवाह है कि आगे यह वैध नहीं रहेंगे।
उन्होंने कहा कि नोट बंद करने के साथ लोगों को दो वर्ष का समय नोट जमा करने के लिए दें।
जानकारी
तीन साल पहले ही 2,000 के नोट छापना बंद कर चुकी है सरकार
मोदी ने कहा कि रिजर्व बैंक तीन साल पहले 2,000 के नोट की छपाई बंद कर चुका है। ऐसे में सरकार स्थिति स्पष्ट करे।
उन्होंने कहा कि जब 1,000 के नोट बंद हैं तो 2,000 के नोट का कोई तर्क नहीं। नोट की जमाखोरी और धनशोधन का अवैध कारोबार बढ़ रहा है।
बता दें कि नवंबर, 2016 में नोटबंदी के बाद 2,000 के नोट जारी किये गये थे। नोटबंदी की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।