भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, 'जिन्हें देश में डर लगता है उन्हें बम से उड़ा दूंगा'

उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक ने विवादित बयान दिया है। मुजफ्फरनगर के खतौली से विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि जिन लोगों को भारत में खतरा महसूस होता है उन्हें वे बम से उड़ा देंगे। सैनी अपने विवादित बयानों के लिए लगातार चर्चा में रहते हैं। सैनी ने कहा कि कुछ देशद्रोही और गद्दार लोगों को यहा खतरा महसूस होता है। ऐसे लोग देश छोड़ दें। देश से बाहर जाने की टिकट के पैसे वे दे देंगे।
सैनी ने कहा, "ऐसे लोग जो देशद्रोही हैं, जो कहते हैं कि हमें देश में खतरा है, मैंने उनके लिए बोला है कि उनका भी कुछ इंतजाम होना चाहिए। ऐसा सख्त कानून बने कि जो ऐसा बोले उसके लिए सजा का प्रावधान हो और ये देशद्रोह की श्रेणी में आए।" उन्होंने कहा, "मुझे अगर सरकार मंत्रालय दे तो मैं उन्हें बम से उड़ा दूंगा। सेना के पास बहुत बम है, वहां से लेकर फोड़वा दूंगा। यह मेरी व्यक्तिगत भावना है।"
#WATCH Vikram Saini, BJP MLA from Muzaffarnagar says 'My personal view is that those who say they feel unsafe and threatened in India should be bombed, give me a ministry and I will bomb all such people, not even one will be spared' pic.twitter.com/E9yWNH7MBF
— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2019
गुरूवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर भारत दुनिया में एक नंबर देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ गद्दार और देशद्रोही लोग ऐसा नहीं चाहते क्याोंकि उन्हें भारत में खतरा लग रहा है। वे यहीं नहीं रूके और बोले कि कुछ गद्दार भारत में रहकर यहां का खाते हैं, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं, लेकिन भारत माता की जय बोलने से परहेज करते हैं।
सैनी इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। एक बार उन्होंने कहा था, "हम दो हमारे दो हमने तो मान लिया, लेकिन हमारे बहुत से भाई तो एक पर ही अटक गए। हम दो हमारा एक और कहीं हम दो हमारे 18 और कहीं हम पांच हमारे 25।" उन्होंने कहा था, "नियम कानून सभी के लिए होना चाहिए। जब तक नियम कानून नहीं बनता तब तक हिंदू भाइयों तुम्हें छूट है, रुकना मत।"