भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, 'जिन्हें देश में डर लगता है उन्हें बम से उड़ा दूंगा'
उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक ने विवादित बयान दिया है। मुजफ्फरनगर के खतौली से विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि जिन लोगों को भारत में खतरा महसूस होता है उन्हें वे बम से उड़ा देंगे। सैनी अपने विवादित बयानों के लिए लगातार चर्चा में रहते हैं। सैनी ने कहा कि कुछ देशद्रोही और गद्दार लोगों को यहा खतरा महसूस होता है। ऐसे लोग देश छोड़ दें। देश से बाहर जाने की टिकट के पैसे वे दे देंगे।
'गद्दारों को बम से उड़ा देंगे'
सैनी ने कहा, "ऐसे लोग जो देशद्रोही हैं, जो कहते हैं कि हमें देश में खतरा है, मैंने उनके लिए बोला है कि उनका भी कुछ इंतजाम होना चाहिए। ऐसा सख्त कानून बने कि जो ऐसा बोले उसके लिए सजा का प्रावधान हो और ये देशद्रोह की श्रेणी में आए।" उन्होंने कहा, "मुझे अगर सरकार मंत्रालय दे तो मैं उन्हें बम से उड़ा दूंगा। सेना के पास बहुत बम है, वहां से लेकर फोड़वा दूंगा। यह मेरी व्यक्तिगत भावना है।"
यहां देखिये उनका बयान
भारत बनेगा एक नंबर देश- सैनी
गुरूवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर भारत दुनिया में एक नंबर देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ गद्दार और देशद्रोही लोग ऐसा नहीं चाहते क्याोंकि उन्हें भारत में खतरा लग रहा है। वे यहीं नहीं रूके और बोले कि कुछ गद्दार भारत में रहकर यहां का खाते हैं, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं, लेकिन भारत माता की जय बोलने से परहेज करते हैं।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
सैनी इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। एक बार उन्होंने कहा था, "हम दो हमारे दो हमने तो मान लिया, लेकिन हमारे बहुत से भाई तो एक पर ही अटक गए। हम दो हमारा एक और कहीं हम दो हमारे 18 और कहीं हम पांच हमारे 25।" उन्होंने कहा था, "नियम कानून सभी के लिए होना चाहिए। जब तक नियम कानून नहीं बनता तब तक हिंदू भाइयों तुम्हें छूट है, रुकना मत।"