उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक उमेश मलिक के काफिले पर हमला, बाल-बाल बची जान
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिसौली में शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक के काफिले पर कुछ लोगों ने अचानक हमला बोल दिया।
लोगों ने काफिले में घुसकर विधायक की कार को घर लिया और उस पर काफिल फेंक दी। इसके बाद लोगों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया।
इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में विधायक ने समर्थकों के साथ वहां भागकर अपनी जान बचाई।
प्रकरण
जन कल्याण समिति के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे विधायक मलिक
अमर उजाला के अनुसार, विधायक मलिक शनिवार को सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में गए थे।
कार्यक्रम से वापस लौटते समय कुछ लोगों ने काफिले में घुसकर उनकी कार को घेर लिया।
इस दौरान लोगों ने पहले तो कार पर कालिख फेंकी और उसके बाद पथराव शुरू कर दिया। इससे कार के शीशे टूट गए। वो तो गनीमत रहीं कि विधायक को चोट नहीं आई। इस दौरान उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
विधायक पर हुए हमले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो साफ देखा जा सकता है कि पहले तो लोग विधायक की कार को घेरते हैं और उनके खिलाफ नारे लगाते हैं। उनके सुरक्षाकर्मी के भीड़ को हटाने की कोशिश करने पर भीड़ उग्र हो जाती है।
इस दौरान विधायक वहां से निकलने का प्रयास करते हैं तो उसकी खिड़की पर ईंट से हमला किया जाता है। इसके बाद अन्य लोग भी पथराव कर देते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें विधायक उमेश मलिक की कार पर हुए हमले का वीडियो
#WATCH Protestors attack vehicle of BJP MLA from Budhana, Umesh Malik's car in Muzaffarnagar's Sisauli, where he had gone to attend an event of the Jan Kalyan Samiti pic.twitter.com/D8urIragoM
— ANI UP (@ANINewsUP) August 14, 2021
बचाव
पुलिस ने किया विधायक का बचाव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और विधायक को बमुश्किल वहां से बचाकर कस्बे से बाहर निकालती है। घटना में पुलिसकर्मियों की वर्दी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के कपड़े भी कीचड़ से गंदे गए।
मामले में विधायक और केंद्र राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने भौराकलां थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।
जिला कलक्टर चंद्र भूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी थाने पर पहुंचे हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोप
विधायक ने भारतीय किसान यूनियन पर लगाया हमले का आरोप
हमले को लेकर विधायक मलिक ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। यह हमला भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने किया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भौराकलां थाने पर रिपोर्ट दी गई है।
इधर, घटना को लेकर भाजपा और किसन यूनियन के कार्यकर्ताओं में टकराव की स्थिति हो गई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।