
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने गोली मारकर की भाजपा नेता की हत्या, गायब थे सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी
क्या है खबर?
बुधवार रात जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने गोली मारकर भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके पिता और उनके भाई की हत्या कर दी।
जिस समय हमला हुआ, वसीम स्थानीय पुलिस स्टेशन से चंद मीटर की दूरी पर स्थित एख दुकान के बाहर बैठे हुए थे। उन्हें सुरक्षा भी मिली हुई है, लेकिन हमले के समय कोई सुरक्षा गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है।
मामला
तीनों के सिर में लगी गोली
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, वसीम और उनका परिवार थाने के पास स्थित एक दुकान पर बैठा हुआ था, तभी रात लगभग 9 बजे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग की।
हमले में वसीम, उनके पिता बशीर अहमद और उनके भाई उमर बशीर को गोली लगी और उन्हें तत्काल बांदीपोरा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि तीनों के सिर में गोली लगी थी।
जानकारी
थाने से महज 10 मीटर दूर हुआ हमला
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, आतंकियों के पास एक रिवॉल्वर थी जिसमें साइलेंसर लगा हुआ था और वे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। PTI के अनुसार, ये हमला थाने से महज 10 मीटर की दूरी पर हुआ।
सुरक्षा विफलता
वसीम की सुरक्षा में तैनात रहने वाले आठों पुलिसकर्मी गिरफ्तार
भाजपा नेता पर हुए इस हमले और उनकी हत्या को एक बड़ी सुरक्षा विफलता के तौर पर देखा जा रहा है। वसीम को सुरक्षा मिली हुई थी और उनकी सुरक्षा में आठ पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते थे, लेकिन हमले के समय एक भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था।
ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में आठों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले में जांच की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर ली मामले की जानकारी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर वसीम बारी की नृशंसा हत्या के बारे में जानकारी ली है और वसीम के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की।
वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता राम माधव ने ट्वीट कर कहा, 'आतंकियों द्वारा युवा भाजपा नेता वसीम बारी और उनके भाई की बांदीपोरा में हत्या से चकित और दुखी हूं। आठ सुरक्षा कमांडो के बाद भी यह घटना घटी। परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं।'
ट्वीट
जेपी नड्डा बोले- वसीम का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि वसीम का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
उन्होंने लिखा, 'हमने आज जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक कायराना हमले में शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को खो दिया। यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरी गहरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। पूरी पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'
अन्य प्रतिक्रियाएं
NC और PDP ने भी वसीम की मौत पर दुख जताया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करते हुए हमले की निंदा की और वसीम के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। वसीम की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि ये दुखद है कि मुख्यधारा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमला लगातार जारी हैं।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने भी वसीम की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन उनकी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रहा।