
भाजपा नेता के भाई ने एंबुलेंस के आगे कार लगाकर दी गालियां, मरीज की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति खुद को मिश्रिख से भाजपा ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का भाई बताकर तीमारदारों को गालियां दे रहा है।
दावा है कि व्यक्ति ने अपनी गाड़ी अस्पताल में एंबुलेंस के सामने खड़ी कर दी, जिससे एंबुलेंस समय पर नहीं निकल सकी और मरीज की मौत हो गई।
मरीज की मौत होने पर तीमारदारों ने विरोध किया तो व्यक्ति ने उनको गालियां देना शुरू कर दिया।
दबंगई
"DM से कहकर इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि तुम्हारी जिंदगी नाश हो जाएगी"
वीडियो में खुद को उमेश मिश्रा बता रहा व्यक्ति पीड़ित तीमारदार से कह रहा है, "राम किंकर का भाई हूं। मिटा दूंगा तुमको। सीतापुर में रहने नहीं दूंगा तुमको। क्या है तू। जिंदगी नष्ट कर दूंगा।"
गाली देते हुए वह कह रहा है, "भाजपा हूं मैं, भंगी बना दूंगा। अभी SP, DM नचा देंगे। तेरी जिंदगी नष्ट कर देंगे, इतना मुकदमा लगा देंगे। जो तू बोला है, सिर्फ इतनी बात पर।"
वीडियो को समाजवादी पार्टी ने भी शेयर किया है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो (सावधान: अपशब्दों का प्रयोग)
#रसूखदार...#BJP से मिश्रिख ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडे के भाई हैं. मरीज को ले जाने वाले एंबुलेंस के आगे अपनी गाड़ी पार्किंग कर दी। विरोध हुआ तो सामने वालों को बोल रहे हैं ..... बना दूंगा.😢 pic.twitter.com/X97ZOAaZN7
— Tushar Rai (@tusharcrai) April 3, 2023