
बिल गेट्स ने नागपुर के चाय विक्रेता के साथ वीडियो साझा किया, बोले- हर जगह नवीनता
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के नागपुर के एक चाय विक्रेता के साथ वीडियो साझा किया और भारत की प्रशंसा की।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर लिखा, 'भारत में आप हर जगह नवीनता पाएंगे। यहां तक कि एक साधारण चाय को तैयार करने में भी।'
चाय विक्रेता नागपुर में 'डॉली चायवाला' के नाम से मशहूर है। गेट्स के वीडियो साझा करने के बाद यह काफी वायरल हो गई।
प्रशंसा
भारत दौरे पर आए हैं बिल गेट्स
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अमेरिकी अरबपति बिजनसमैन गेट्स ने यह वीडियो कब फिल्माया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, वह भारत दौरे पर आए हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि गेट्स एक चाय मांगते हैं और विक्रेता अपनी अनोखी शैली का उपयोग करते हुए चाय बनाता है।
डॉली चायवाला की दुकान सदर इलाके में पुराने VCA स्टेडियम के पास है। चाय विक्रेता सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है।
ट्विटर पोस्ट
बिल गेट्स का चाय विक्रेता संग वीडियो
ये हैं डॉली चायवाला, दलित समाज से आते हैं और सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉपुलर हैं.
— Anshul Singh (@anshulsigh) February 28, 2024
पॉपुलरिटी ऐसी कि स्वयं बिल गेट्स इनके हाथों की चाय पीने चले आए.pic.twitter.com/V7W9yP39u6