
उत्तर प्रदेश: दरोगा ने पीड़िता से की अश्लील बातें, दोस्त के साथ होटल आने को कहा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपने पति पर रेप और दहेज का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला के साथ दरोगा की अश्लील बातों का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
आरोप है कि दरोगा ने महिला और उसकी दोस्त के साथ रात बिताने की बात कही थी। महिला की शिकायत और ऑडियो पुलिस अधीक्षक को सौंप जाने के बाद जांच कराई गई।
जांच में दरोगा की गलती सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
घटना
क्या है मामला?
झालु की महिला ने हल्दौर थाने में 12 सितंबर को अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
उसका आरोप है कि आरोपी शोएब 31 मार्च, 2022 को उसे मसूरी ले गया, जहां जबरन शरीरिक संबंध बनाए और फिर शादी का वादा किया।
सितंबर, 2022 में उनकी शादी हुई और महिला ससुराल में रहने लगी।
इस बीच शोएब सऊदी अरब चला गया और वहां से फोन पर तीन तलाक दिया, जिसके बाद ससुरालवालों ने उसे निकाल दिया।
जांच
पुलिसकर्मी पर क्या आरोप?
हल्दौर थाने के अंतर्गत झालु चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे थे। महिला का आरोप है कि दरोगा ने मामले की जांच के लिए 17 अक्टूबर को मसूरी बुलाया। वह अपनी दोस्त के साथ वहां पहुंची।
आरोप है कि दरोगा ने महिला को होटल में रुकने के लिए कहा, उन्होंने शराब पी रखी थी। वह होटल से देहरादून में अपने रिश्तेदार के यहां आ गईं।
उसके बाद दरोगा का फोन आया, जिसे महिला ने रिकॉर्ड किया।
ट्विटर पोस्ट
सुनें दरोगा ने पीड़िता से क्या कहा (सावधान- अश्लील भाषा)
ये बिजनौर जिले के दरोगा साहब है पति पत्नि के विवाद के मुक़दमे में आईओ है मामले की जांच करते करते इतने उलझ गए की अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी मामला बिजनौर जिले के थाना हलदौर थाने का है @Uppolice @dgpup @myogiadityanath pic.twitter.com/A55o7gzJIb
— Raj B. Singh (@razzbsingh) October 19, 2023